मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए पूर्वोत्तर भारत में अत्यधिक तेज बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने कहा कि असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज वर्षा होने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और ओडिसा सहित देश के पूर्वी हिस्सों में भी अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भी तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।