जुलाई 13, 2024 5:04 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए मुंबई और ठाणे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और आज अलग-अलग इलाकों में अत्‍याधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

आज सुबह मुंबई और पुणे के कुछ हिस्सों में बारिश हुई। सेंट्रल और हार्बर रेलवे लाइन पर लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। मूसलाधार बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जलभराव हो गया। 

मौसम विभाग ने मुंबई के समुद्र में 3 दशमलव छह-नौ मीटर तक ऊंचे ज्वार की चेतावनी जारी की है और लोगों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।

महाराष्ट्र के कोकण क्षेत्र के पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिले में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।