मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने आज कोंकण और गोवा में भी मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में, मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर. के. जेनामणि ने बताया कि उत्तरी मुंबई में आज हल्की से मध्यम बारिश हुई। उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटों में मुंबई में बारिश की स्थिति में सुधार होने की संभावना है।
Site Admin | अगस्त 20, 2025 2:05 अपराह्न
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए गुजरात, सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का रेड अलर्ट जारी किया
