मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान राजस्थान और गुजरात में रेड अलर्ट जारी किया है और लू चलने की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में भी तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए वरिष्ठ वैज्ञानिक आर.के जेनामणि ने कहा कि जम्मू कश्मीर में 18 अप्रैल से मूसलाधार बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड में भी इसी तरह की स्थिति बने रहने की संभावना है।