मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान पूर्वी और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार आज झारखंड, पश्चिम बंगाल और उत्तरी ओडिशा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है। इस बीच पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड और ओडिशा में आज और कल गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, लक्षद्वीप, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में भी अगले 5 दिनों के दौरान इसी तरह की स्थितियां बनी रहने की संभावना है। तमिलनाडु और केरल के सुदूर दक्षिणी इलाकों में आज तेज बारिश हो सकती है।
इस बीच तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के कुछ हिस्सों और कोंकण, गोवा और तटीय गुजरात में कल गर्म और आर्द्र मौसम बने रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है।