मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 24, 2024 9:14 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में मूसलाधार वर्षा की आशंका व्‍यक्‍त की है। कल तटीय और आंतरिक कर्नाटक, मध्यप्रदेश और विदर्भ में भी मूसलाधार बारिश होगी। बृहस्‍पतिवार तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और सिक्किम में तेज बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने कहा कि चक्रवाती परिस्थितियों के कारण पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उत्तरी आंध्र और दक्षिण ओडिशा तटों से सटे उत्तर पश्चिमी खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है।