दिसम्बर 18, 2024 9:28 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान कई राज्यों में शीत लहर की आशंका व्‍यक्‍त की

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और पंजाब में तेज शीत लहर की आशंका व्‍यक्‍त की है। विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान में भी अगले तीन दिनों के दौरान शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना है। विभाग ने कल रात और सुबह के समय पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में कल तेज बारिश होने की सम्‍भावना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला