जुलाई 1, 2024 9:42 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया

प्रदेश भर में मानसून सक्रिय हो गया है। पिछले दो दिनों में कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम में बदलाव आया है। वहीं कई जिलों में नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ने की खबर है। गोरखपुर सहित प्रदेश के सभी पूर्वी जिलों में आसमान में घने बादल छाये हुए हैं। कुछ स्थानों पर रूक-रूक कर वर्षा हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के दौरान राज्य के लगभग सभी जिलों में कहीं हल्की से मध्यम और कहीं मध्यम से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है।