जनवरी 21, 2025 10:07 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन के दौरान देश उत्तर और पूर्वी हिस्‍सों में घने कोहरे का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिन के दौरान देश उत्तर और पूर्वी हिस्‍सों में अलग-अलग स्‍थानों पर घने कोहरे से बहुत घने कोहरे का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्‍थानों पर कल बहुत घना कोहरा होने की आशंका है। बिहार, पश्चिमी उत्तर, राजस्‍थान, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड ओडिसा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, चंडीगढ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कल आंधी तूफान के साथ बिजली चमकने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।

मौसम विभाग ने मन्‍नार की खाडी से सटे कोमोरिन और पश्चिम मध्‍य तथा दक्षिण पश्चिम अरब सागर से सटे इलाकों और सोमालिया तट पर 55 से 65 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवा चलने की भविष्‍यवाणी की है।