मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2025 3:49 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के अंदर देवघर, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की

मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के अंदर देवघर, लोहरदगा और पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुछ हिस्सों में आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने और पेड़ या बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी है।

 

किसानों को भी खेतों में न जाने और मौसम सामान्य होने तक इंतजार करने की चेतावनी दी गई है।