अगस्त 19, 2024 7:34 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान सरगुजा संभाग सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की आंशका व्यक्त की

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान सरगुजा संभाग सहित उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा होने की आंशका व्यक्त की है। प्रदेश में बाईस अगस्त से एक बार फिर व्यापक वर्षा का दौर शुरू होने की संभावना है।
उधर, बस्तर के कुछ जिलों में अब भी लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाक़े में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

 

चिंतलनार-जगरगुंडा के बीच चिंतावागु नदी में बने पुल के उपर से पानी बह रहा है। जिसकी वजह से जगरगुंडा और दोरनापाल के बीच आवागमन बंद हो गया है। वहीं, जगरगुंडा के कमारगुड़ा के पास भी पानी पुल के ऊपर आ गया है, जिससे दंतेवाड़ा मार्ग बंद हो गया है। पुलिस औरर प्रशासन ने लोगों से नाला पार नहीं करने की अपील की है। 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला