मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 9, 2024 9:22 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान मध्‍य, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

 

    मौसम विभाग ने अगले चार दिन के दौरान मध्‍य, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पश्चिम बंगाल के ऊंचाई वाले इलाकों, सिक्किम, बिहार, अरूणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 जुलाई तक तेज बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

    पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र, झारखंड और ओडिशा में अगले चार दिन हल्‍की से सामान्‍य वर्षा हो सकती है। उत्तर-पश्चिम और मध्‍य भारत में अगले दो दिन उत्तर प्रदेश और मध्‍य प्रदेश में अत्‍यधिक तेज बारिश होने का अनुमान है। गोवा, कोंकण, गुजरात, मध्‍य महाराष्‍ट्र और तटीय कर्नाटक में 12 जुलाई तक मूसलाधार बारिश हो सकती है।

    केरल, लक्षद्वीप, तटीय आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, भीतरी कनार्टक, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में अगले चार दिन हल्‍की से लेकर सामान्‍य वर्षा होने का अनुमान है।