मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 16, 2024 11:01 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक पूर्व और मध्‍य भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने और वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया

मौसम विभाग ने अगले चार दिन तक पूर्व और मध्‍य भारत में गरज के साथ छींटे पड़ने और वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, विदर्भ, छत्तीसगढ और मध्‍यप्रदेश में इस महीने की 20 तारीख तक बिजली चमकने के साथ बारिश होगी तथा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। अगले 6 दिन तक पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के तराई क्षेत्रों में हल्‍की वर्षा और बर्फबारी होने की संभावना है। इस महीने की 21 तारीख तक जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्‍की वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है।

अगले तीन-चार दिन दक्षिण भारत में अधिकतम तापमान में किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। अगले दो दिन तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, केरल और आंध्रप्रदेश में गर्मी और उमस की स्थिति रहेगी और पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा।