मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 22, 2024 8:17 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई 

मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक विदर्भ और अगले चार दिन तक छत्तीसगढ़ के कई हिस्‍सों में तेज़ वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अगले सात दिन तक नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश होने की आशंका है। असम और मेघालय में भी कल से शुक्रवार तक और बिहार में बुधवार तक तेज़ वर्षा हो सकती है। मराठवाड़ा में अगले दो दिन तक और मध्य महाराष्ट्र, कोंकण तथा गोवा के कई इलाक़ों में मंगलवार से शुक्रवार के बीच मूसलाधार बारिश का अनुमान है। तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में कल, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में मंगलवार तक और तेलंगाना में अगले तीन दिन तक मध्‍यम वर्षा हो सकती है।