मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 21, 2024 9:32 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई 

मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई भागों में कहीं कहीं तेज वर्षा होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। ओडिशा में कल से मंगलवार तक और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रि‍पुरा में बृहस्पतिवार तक तेज वर्षा होने की आशंका है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी छिटपुट स्थानों पर सोमवार से बृहस्पतिवार तक तेज वर्षा होने का अनुमान है।

 

छत्तीसगढ़ में भी इसी अवधि में कहीं-कहीं तेज वर्षा होगी। विदर्भ और पूर्वी मध्‍य प्रदेश में मंगलवार से बृहस्पतिवार तक तेज वर्षा होने का अनुमान है।  दक्षिणी प्रायद्वीप में भी अगले तीन दिनों तक हल्‍की वर्षा होने की संभावना है। मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, कोंकण और गोवा में मंगलवार और बुधवार को तथा गुजरात क्षेत्र में इस महीने की 25 और 26 तारीख को तेज वर्षा होने का अनुमान है।