मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 7, 2024 7:49 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग ने अंडमान, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में तेज वर्षा का अनुमान जताया

मौसम विभाग ने आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो से चार दिनों में केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में बिजली चमकने के साथ तेज वर्षा हो सकती है। विभाग ने बताया कि देश के उत्तरी भाग में न्‍यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं आया है। मध्‍य और दक्षिण भारत के तापमान में अगले एक सप्‍ताह में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढोत्तरी देखी जा सकती है।

   

मौसम विभाग ने आगे बताया कि बंगाल की खाडी के दक्षिण-पश्चिम से सटे पश्चिमी भागों और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तट पर अगले दो दिनों के दौरान तेज हवाएं चल सकती हैं। विभाग ने मच्‍छुआरों को इन स्‍थानों पर न जाने की सलाह दी है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला