मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान मोन्था तटीय आंध्र प्रदेश और उससे सटे तेलंगाना के ऊपर कमजोर होकर गहरे दबाव के क्षेत्र में बदल गया है। तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर चक्रवाती तूफान पिछले छह घंटे में 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़कर कमजोर हो गया है।
विभाग के अनुसार, अगले 6 घंटे में चक्रवाती तूफान के आंध्र प्रदेश और उससे सटे तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ से होते हुए उत्तर, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दबाव के क्षेत्र में कमजोर पड़ने की संभावना है। पूर्व-मध्य अरब सागर पर बना दबाव पिछले तीन घंटों से लगभग स्थिर बना हुआ है। महाराष्ट्र के मुंबई से लगभग 410 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम, गुजरात के वेरावल से 430 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, गोवा के पंजिम से 560 किलोमीटर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम, कर्नाटक के मैंगलोर से 820 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम और लक्षद्वीप के अमिनिदिवी से 850 किलोमीटर उत्तर-उत्तर-पश्चिम में इसी क्षेत्र पर केंद्रित है। अगले 36 घंटों के दौरान इसके पूर्व-मध्य अरब सागर से होते हुए उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।