मौसम विभाग के मुताबिक अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार है। एक पूर्व पश्चिम द्रोणिका राजस्थान से लेकर उत्तरी ओडिशा तक बनी हुई है। इसके असर से प्रदेश में एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और भारी वर्षा होने की संभावना है।
इस बीच, राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा आंकड़े बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में छह सौ सत्तर मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा पन्द्रह सौ चार मिलीमीटर और सरगुजा जिले में सबसे कम तीन सौ नौ मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।