प्रदेश के कई जनपदों में बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में मानसून के प्रदेश में प्रभावी होने की संभावना है। बीते 24 घंटे में मुरादाबाद में सर्वाधिक 102 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बदायूं, मैनपुरी, हापुड़, मथुरा, अमरोहा, रामपुर समेत अन्य जनपदों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम में आये इस बदलाव से अगले तीन दिनों में प्रदेश के अधिकतम तापमान में तीन से छह डिग्री और न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।
Site Admin | जून 27, 2024 9:55 अपराह्न
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों में मानसून के प्रदेश में प्रभावी होने की संभावना
