मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2024 9:23 अपराह्न

printer

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारियों को सर्तकता बरतने के निर्देश

मौसम विभाग की ओर से आज राज्य के अधिकांश जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा के पूर्वानुमान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी संबंधित जिलाधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से भी भारी बारिश के चलते संभावित आपदाओं के दृष्टिगत सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थलों पर रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन और आपदा प्रबंधन विभाग से जुड़े अन्य अधिकारियों को यूएसडीएमए के राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से सभी जिलों की सतत निगरानी रखने के भी निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र में जैसे ही आपदा को लेकर कोई भी सूचना आए तो उस पर तुरंत कार्यवाही की जाए। मुख्यमंत्री ने संभावित आपदा के दृष्टिगत सभी संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने, खाद्य और मेडिकल टीम को हर स्थिति से निपटने के लिए मुस्तैद रहने के निर्देश दिए हैं।