मौसम विभाग के अनुसार मानसून के आगे बढ़ने के लिए छत्तीसगढ़ में अनुकूल परिस्थितियां बनी हुई हैं। अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के छत्तीसगढ़ के कुछ और हिस्सों में पहुंचने की संभावना है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा तटीय आंध्रप्रदेश के ऊपर बना हुआ है।
इसके असर से कल प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की भी चेतावनी दी गई है।
इस बीच, राजनांदगाव में आज शाम तेज बारिश होने के समाचार मिले हैं।