अगस्त 8, 2024 7:53 अपराह्न

printer

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कल हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल शुक्रवार को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं, एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
इस बीच, जांजगीर-चांपा जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण सिवनी-बहेराडीह गांव में जमड़ी नाला का जलस्तर बढ़ गया है। पुल से तीन फीट ऊपर पानी बह रहा है। इस वजह से गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है।