जुलाई 1, 2024 8:19 अपराह्न

printer

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा

प्रदेश में मानसून सक्रिय है और अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक एक सौ दस मिलीमीटर बारिश लखीमपुर खीरी में दर्ज की गई है। इसके अलावा कानपुर में 95 दशमलव 8 मिलीमीटर और सोनभद्र में 77 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का सिलसिला अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। विभाग की ओर से अगले दो दिनों के लिये बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, मुरादाबाद, रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद और गोण्डा समेत 23 जनपदों में मेघ गर्जना के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।