मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में आज ओलावृष्टि और आंधी चलने का अनुमान है। इस क्षेत्र में अगले चार दिन तक गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ वर्षा होने की संभावना है। झारखंड, ओडिसा, विदर्भ, छत्तीसगढ और पूर्वी मध्य प्रदेश में भी 20 मार्च तक गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने और तेज हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर वर्षा होने का अनुमान है। मंगलवार को आडिसा और छत्तीसगढ में तेज वर्षा हो सकती है। सोमवार और मंगलवार को पश्चिम बंगाल और सिक्किम के तराई क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी की संभावना है।
Site Admin | मार्च 17, 2024 8:28 पूर्वाह्न
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों में आज ओलावृष्टि और आंधी चलने का अनुमान है