मौसम विभाग के अनुसार एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां जारी हैं। ट्रफ लाइन और लो प्रेशर एरिया की वजह से पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है। 11 सितंबर से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने मंदसौर, मुरैना, छिंदवाड़ा, मैहर सहित 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा भोपाल इंदौर नर्मदापुरम, दमोह, छतरपुर आदि जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने का येलो अलर्ट है। प्रदेश में अब तक औसत 36.1 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है। यह सीजन की 97 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में विजयपुर में 115, खातेगांव में 90 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भोपाल में भी आज शाम से हल्की बारिश जारी है।