मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका मराठवाड़ा से तमिलनाडु तक बनी हुई है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है। इसके कारण आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। वहीं एक-दो स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने और अंधड़ चलने की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतम तापमान में अगले दो दिनों तक हल्की गिरावट होने की संभावना व्यक्त की है।
Site Admin | अप्रैल 26, 2024 8:59 अपराह्न
मौसम विभाग के अनुसार एक द्रोणिका मराठवाड़ा से तमिलनाडु तक बनी हुई है, जिसके प्रभाव से छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है
