मौसम विभाग ने आज गुजरात क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा कि अगले 7 दिनों के दौरान उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में भी भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग ने कहा कि बिहार, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, तेलंगाना और अंडमान व निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बिजली और तेज़ हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।
इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र- दिल्ली में आज भारी वर्षा हुई।