मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 29, 2025 10:11 अपराह्न

printer

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में तेज अंधड़ चलने, वज्रपात होने और आलोवृष्टि होने की संभावना है

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में कल 30 अपै्रल को कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विज्ञानी एच.पी. चंद्रा ने आकाशवाणी समाचार को बताया कि आगामी चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश में एक-दो स्थानों पर तेज हवा के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ घंटों में सरगुजा संभाग से लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ चलने, वज्रपात होने और आलोवृष्टि होने की संभावना है। दुर्ग और रायपुर संभाग के कुछ जिलों में भी अंधड़ चलने और वज्रपात होने की संभावना है।