मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2024 7:31 अपराह्न

printer

मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों के दौरान बंगाल और ओडिशा में हल्की वर्षा की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज से चार दिनों तक बंगाल के गांगेय क्षेत्र और ओडिशा में गरज और तेज हवाओं के साथ छिटपुट से मध्यम वर्षा होने की संभावना है और कल तूफान के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज से 21 तारीख तक झारखंड, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और बिहार में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज और कल तथा झारखंड में कल ओलावृष्टि की आशंका है। पूर्वी मध्य प्रदेश में आज और कल 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की आशंका है।

मौसम विभाग ने कल ओडिशा, छत्तीसगढ़, बंगाल के गांगेय क्षेत्र और झारखंड में भारी बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। तेलंगाना में आज से तीन दिनों तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और ओलावृष्टि भी हो सकती है। तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में आज से गुरुवार तक ओलावृष्टि की भी आशंका है।