नवम्बर 4, 2025 9:05 अपराह्न

printer

मौसम विभाग का अनुमान, कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर कल तेज वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

 

आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर कल गरज के साथ छींटे पड़ने की भी संभावना है।

   

इस बीच, राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में है। आज शाम 4 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की उप-समिति ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंधों के अंतर्गत चरणबद्ध कार्रवाई योजना-ग्रेप-2 पहले ही लागू कर दिया है।