मौसम विभाग ने आज पूर्वी राजस्थान में अत्यधिक तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले 2 से 3 दिन तक दिल्ली, हरियाणा, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, गुजरात, चंडीगढ़, पंजाब, उत्तराखंड, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी क्षेत्र के कई स्थानों पर मूसलाधार वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है।
ओडिशा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी इसी तरह की स्थिति का अनुमान है। विभाग ने आज बिहार, कर्नाटक के भीतरी हिस्से, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, झारखंड, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में कुछ स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें पड़ने का भी अनुमान व्यक्त किया है।