मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में तथा शनिवार तक बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, ओडिशा में भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। विभाग के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तथा बृहस्पतिवार तक पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार वर्षा होने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने कहा है कि अगले सात दिनों के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों, गुजरात क्षेत्र में भी मूसलाधार वर्षा होने तथा सौराष्ट्र और कच्छ में तेज वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है।