नवम्बर 19, 2024 1:58 अपराह्न

printer

मौसम विभाग का अनुमान: अगले 2-3 दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश का अनुमान लगाया है। अगले दो दिनों में असम और मेघालय में ओलावृष्टि की संभावना है। इसी अवधि के दौरान केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों में नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी ऐसी ही स्थिति रहने का अनुमान है।

    इस बीच, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान व्‍यक्‍त किया है कि अगले दो से तीन दिनों में राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में रात और सुबह के समय धुंध और मध्यम कोहरा छाया रहेगा। खराब दृश्यता के कारण दिल्ली आने वाली 40 से अधिक ट्रेनें और कुछ उड़ानें देरी से चल रही हैं।