मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 22, 2025 7:45 पूर्वाह्न

printer

मौसम विभाग: कई क्षेत्रों में तेज बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, दिल्ली में वायु गुणवत्ता बहुत खराब

मौसम विभाग ने आज केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल  तेज वर्षा की चेतावनी जारी की है। विभाग ने आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तेज से बहुत तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, उत्तराखंड में आज गरज के साथ बिजली कडकने और तेज़ हवाएं चल सकती हैं।
 
 
 
इस बीच, दिल्ली राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता की स्थिति खराब बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 7 बजे दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 345 दर्ज किया गया 0 से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब और 301 से 400 के बीच बहुत खराब माना जाता है। 401 से 450 के बीच स्थिति गंभीर हो जाती है।