मौसम विज्ञान केन्द्र रांची ने राज्य के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आज राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिण पूर्वी और उत्तर पूर्वी भागों में जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं अगले 72 घंटे के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में भारी बारिश के आसार हैं।
इसके अलावा कई इलाकों में वज्रपात की भी संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विज्ञान केन्द्र ने चेतावनी जारी की है।