मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 27, 2024 9:26 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने मॉनसून के दौरान सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान व्यक्त किया

     

मौसम विभाग ने इस वर्ष जून से सितंबर तक मॉनसून में सामान्‍य से अधिक वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग के महानिदेशक डॉक्‍टर मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि देश में दक्षिणी पश्चिमी मॉनसून के दौरान 106 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। इसमें चार प्रतिशत की फेरबदल हो सकती है। उन्‍होंने कहा कि मध्‍य भारत और दक्षिणी प्रायद्वीप में वर्षा सामान्‍य से अधिक, पश्चिमोत्तर भारत में सामान्‍य तथा पूर्वोत्तर में सामान्‍य से कम रहने की संभावना है। जून में पूरे देश में बारिश सामान्‍य रहेगी। मौसम विभाग ने दक्षिण पश्चिमी मॉनसून के लिए पहले चरण के अनुमान में समूचे देश में सामान्‍य से अधिक बारिश की संभावना व्‍यक्‍त की थी और दूसरे चरण में इसमें कोई बदलाव नहीं है। डॉक्टर महापात्रा ने कहा कि अगले पांच दिनों में मॉनसून के केरल पहुंचने के लिए परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है।