मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2024 1:42 अपराह्न

printer

मौसम विभाग ने कई राज्यों में भीषण लू की संभावना जताई, तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने ओडिशा, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अगले तीन दिनों में भीषण लू चलने की संभावना जताई है। इन क्षेत्रों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने का अनुमान है। इसके अलावा झारखंड, उत्तरी कोंकण, सौराष्ट्र, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु और पुद्दुचेरी में भी जबरदस्‍त लू चलने के आसार हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में मौसम विभाग के वरिष्‍ठ वैज्ञानिक आर. के. जैनामनी ने लोगों से सावधानी बरतने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी है। उन्‍होंने कहा कि उत्तर भारत में लू चलने के आसार नहीं हैं। दिल्‍ली, राजस्‍थान, पंजाब और हरियाणा में हल्की बारिश होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा हो सकती है।