आज गुजरात और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर मूसलाधार बारिश का अनुमान है। हरियाणा, चंडीगढ, दिल्ली और उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिन में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु, केरल, माहे, लक्षद्वीप, यानम और आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहने का अनुमान है। असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर कल तक बारिश की संभावना है। यानम, रायलसीमा और तटीय आंध्रप्रदेश में अगले पांच दिनों तक तेज़ हवाएं चलने की संभावना है।