मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिनों के लिए देश के पश्चिमोत्तर हिस्से में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। इस दौरान पश्चिमोत्तर और पूर्वी भारत के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी की स्थिति बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि आगामी पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में आठ तारीख तक गरज, बिजली और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अरब सागर के मध्य के शेष हिस्सों, कर्नाटक के बचे इलाकों, दक्षिण महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों, तेलंगाना और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में अगले तीन से चार दिनों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा, पश्चिमी मध्य और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में भी मानसून सामान्य रूप से आगे बढ़ेगा।
मौसम विभाग ने दिल्ली में आमतौर पर बादल छाए रहने और बारिश या धूल भरी आंधी की संभावना जताई है। राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।