मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 12, 2024 1:27 अपराह्न

printer

मौसम विभाग का अनुमान, अगले कुछ दिन देश के अलग-अलग हिस्सों में आंधी के साथ-साथ बारिश की संभावना 

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, तेलंगाना, ओडिशा, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, करईकल और कर्नाटक में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। मौसम विभाग ने कहा है इसी अवधि में मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह तथा दक्षिणी और उत्‍तर-पश्चिम क्षेत्र सहित देश के अधिकांश भागों में भी गरज के साथ छींटे पड़ने और तेज हवा चलने की संभावना है। 

जम्‍मू-कश्‍मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्‍तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों के दौरान तूफान और गरज के साथ बारिश होने के आसार है। उत्तर प्रदेश और राजस्‍थान में कुछ स्‍थानों पर आज धूलभरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों में सौराष्‍ट्र और कच्‍छ के तटीय भागों में कहीं-कहीं अत्‍यधिक गर्मी और उमस बने रहने का अनुमान जताया है।

इस बीच दिल्‍ली में आज आंधी, तूफान के साथ वर्षा होने के आसार हैं। राजधानी में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 25 और 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।