मौसम विभाग ने कर्नाटक, कोंकण, गोवा, केरल, माहे, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुद्दुचेरी और कराईकल में अगले तीन दिन तक मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है। केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। अंडमान-निकोबार, बिहार, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, तेलंगाना और उत्तराखंड में आज अलग-अलग स्थानों पर बिजली गरजने, बारिश होने और धूल भरी आंधी चलने का अनुमान है।
दिल्ली, चंडीगढ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में आज भी भीषण गर्मी बनी रहेगी।