मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिमी भारत और बिहार में अगले चार दिन भीषण गर्मी का अनुमान व्यक्त किया है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बीस मई तक भीषण गर्मी रह सकती है। पूर्वी और मध्य भारत में भी कल तक भीषण गर्मी बनी रहेगी।
मौसम विभाग का अनुमान है कि इस महीने की 23 तारीख तक देश के दक्षिणी हिस्सों में कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।मौसम विभाग ने मंगलवार तक तमिलनाडु, पुद्दुचेरी, कराईकल, केरल, माहे, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और कर्नाटक में कहीं-कहीं तेज बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग के अनुसार 20 और 21 मई को केरल में कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है। पूर्वोत्तर भारत के अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, नागालैंड, मणिपुर और मेघालय में सोमवार तक कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। पश्चिमोत्तर, मध्य और पूर्वी भारत के बहुत से हिस्सों में अधिकतम तापमान में अगले तीन से चार दिनों में दो से तीन डिग्री सेल्सियस वृद्धि होने का अनुमान है।