छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाने और मलेरिया, डायरिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कल शुक्रवार को कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल ग्राम सोनवाही पहुंचकर जंगली मशरूम खाने से जिन दो ग्रामीणों की बीते दस जुलाई को मृत्यु हो गई थी, उनके परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदना जताई।
प्रवास के दौरान श्री शर्मा ने सोनवाही गांव के आदिवासी बालक छात्रावास में बनाए गए अस्थायी स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा की। उन्होंने वनांचल क्षेत्र के सभी गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगाने और जल स्रोतो की सफाई करने के निर्देश भी दिए।
Site Admin | जुलाई 13, 2024 7:55 अपराह्न
मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश
