महिला मुक्केबाजी में मौजूदा विश्व चैंपियन निकहत जरीन अन्य तीन मुक्केबाजों के साथ कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में एलोर्डा कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। निकहत जरीन ने कल महिलाओं के 52 किलोग्राम भारवर्ग में स्थानीय मुक्केबाज टोमिरिस मिर्जाकुल पर 5-0 की प्रभावशाली जीत दर्ज की
48 किलोग्राम भार वर्ग में मीनाक्षी ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज गुलनाज बुरीबायेवा पर जीत दर्ज की जबकि, 60 किलोग्राम भारवर्ग में मनीषा ने तंगतर असेम को हराया। पचास किलोग्राम भारवर्ग में अनामिका वास ने कजाकिस्तान की गुलनार तुरापवे पर जीत दर्ज की।फाइनल मुकाबला कल होगा।