छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में पुलिस ने दशहरे के अवसर पर साइबर ठगी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया। पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में साइबर फ्रॉड की थीम पर रावण का पुतला बनाया गया।
इस रावण के दस सिरों में विभिन्न किस्म की साइबर ठगी का उल्लेख किया गया। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से साइबर ठगी से बचने की अपील की है।
वहीं, महासमुंद जिले में भी पुलिस की टीम ने दुर्गा उत्सव के दौरान दुर्गा पंडालों और गरबा पंडालों में लोगों को साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया।