मोहर्रम को लेकर राजधानी रांची सहित राज्यभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। राज्य के सभी संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राज्य में इको की 16 कंपनियां, रैप की कम्पनी, दो हजार से अधिक लाठीबल, 5 हजार होमगार्ड जवानों को तैनात किया जायेगा।
जिलों में सुरक्षा और विधि-व्यवस्था के लिए बलों की प्रतिनियुक्ति 15 से 17 जुलाई तक के लिए की गई है। इसे लेकर आदेश जारी कर दिया गया है। आईजी अभियान सह पुलिस प्रवक्ता एवी होमकर ने बताया कि मोहर्रम को लेकर पर्याप्त संख्या में सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की गई है। वहीं दूसरी और राजधानी रांची में लगभग तीन हजार जवानों को तैनात किया जायेगा।