यूक्रेन और रोमानिया के बीच स्थित मोल्दोवा की संसद में आज, इस महीने की 16 तारीख से 60 दिन का आपातकाल लागू करने के लिए मतदान हुआ। यह कदम पहली जनवरी से रूसी गैस आपूर्ति में कटौती की घोषणा को देखते हुए उठाया गया है। 101 सीटों वाली संसद में 56 सदस्यों ने प्रधानमंत्री डोरिन रेसियन के आह्वान के बाद इस कदम का समर्थन किया।
आपातकाल घोषित करने से सरकार को ऊर्जा निर्यात पर अंकुश लगाने की स्वतंत्रता होगी। मोल्दोवा को यूक्रेन के रास्ते रूस से प्रति वर्ष लगभग 2 अरब घन मीटर प्राकृतिक गैस मिलती है। दोनों देशों का यह अनुबंध 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है।