मोलडोवा की राष्ट्रपति मैया सैंडू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में 54.19% मत प्राप्त कर बढ़त हासिल कर ली है, जबकि उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रोसीक्यूटर जनरल एलेक्ज़ेंडर स्टोइयानोग्लो 45.81% मत हासिल कर पिछड़ रहे हैं।
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने अब तक 97.8% मतों की गिनती कर ली है। एक्शन एंड सॉलिडैरिटी पार्टी की पूर्व प्रमुख सैंडू ने एकता, शांति और आज़ादी की अपील की है, जबकि सोशलिस्ट पार्टी के स्टोइयानोग्लो ने मोलदोवा की यूरोपियन अखंडता के लिए अपने समर्थन की बात दोहराई है। मोलदोवा में 20 अक्तूबर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे, जिसमें किसी भी उम्मीदवार को अपेक्षित बहुमत हासिल नहीं हुआ था।