आयुष मंत्रालय ने मोरजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से आज सुबह ओड़िशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंगा स्टेडियम में योग महोत्सव का आयोजन किया गया। यह अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की 75 दिवसीय उल्टी गिनती का प्रतीक है।
आयुष और स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने योग दिवस 2025 तक चार प्रमुख योग कार्यक्रमों की मेजबानी करने की सरकार की पहल पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर पुरी के सांसद संबित पात्रा, भुवनेश्वर सेंट्रल के विधायक अनंत नारायण जेना, आयुष मंत्रालय के सचिव राजेश कोटेचा और संयुक्त सचिव मोनालिसा दास मौजूद रहे।
21 जून को विश्व स्तर पर मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए 2014 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा अपनाया गया था।