जनवरी 17, 2025 10:46 पूर्वाह्न

printer

मोरक्को के निकट एक नाव के पलटने से कम से कम 10 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत

मोरक्को के निकट 80 से ज़्यादा यात्रियों को ले जा रही एक नाव के पलट जाने से कम से कम 10 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई। नाव कथित तौर पर ऐसे यात्रियों को ले जा रही थी जो अवैध रूप से यूरोप में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। कुल 36 पाकिस्तानी नागरिकों को बचा लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, नाव पश्चिमी अफ्रीका से होते हुए स्पेन के कैनरी द्वीप जा रही थी।